भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 07:42 AM IST

भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Mar 13, 2018, 10:04 am ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

निदास ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर जीत दर्ज की। 153 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। मनीष पांडे ने 42 और दिनेश कार्तिक ने 39 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई।

बता दें कि बारिश के कारण मैच में एक घंटे की देरी के कारण ओवरों की संख्या को 20 से घटा कर 19 ओवर कर दी गई । इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 19 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए।  शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वहीं  भारत ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अंक तालिका में अब भारत चार अंकों के साथ पहले नंबर पर आ गया है।

हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर अकीला धनंजय की गेंद पर ऑउट हो गए। धवन को भी अकीला धनंजय ने अपना दूसरा शिकार बनाया। 8 रन के स्कोर पर वो कैच आउट हो गए। तेज बल्लेबाजी कर रहे रैना ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए। उन्हें नुवान प्रदीप ने परेरा के हाथों कैच आउट करवा दिया। लोकेश राहुल मेडिंस की गेंद को खेलने के चक्कर में हिट विकेट आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए। मनीष पांडे ने नाबाद 42 जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 39 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 68 रन की साझेदारी हुई।

...

Featured Videos!