दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 04:47 PM IST

दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Feb 5, 2018, 10:04 am ISTSportsAazad Staff
cricket
  cricket

दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच पूरी तरह एकतरफ रहा और भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 119 रनों के लक्ष्य को 20 ओवर और तीन गेंदों में ही हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली ने 46 जबकि शिखर धवन ने 51 रन बनाये। आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा रहे। रोहित 15 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने।

मैन आफ द मैच लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (22 रन पर पांच विकेट) रहें। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 46) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 93 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 177 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 32.2 ओवर में 118 रन पर ढेर कर दिया और फिर शिखर तथा विराट की शानदार पारियों से 20.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर 177 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

शिखर ने 56 गेंदों पर नौ चाैकों की मदद से नाबाद 51 और विराट ने 50 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 46 बनाए। भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 32.2 ओवर में 118 रन पर आउट कर दिया।

...

Featured Videos!