Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:54 AM IST
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज पूने में दूसरा वनडे मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 230 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा था।
शिखर धवन ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 84 गेंद पर 68 रन बनाए। वहीं भारत को जीत का खिताब दिलाने के लिए दिनेश कार्तिक धोनी के साथ पीच पर डटे रहे। भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 38 रन के साथ दो विकेट लिए।
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में भारत मुंबई में पहला वनडे हार चुका है। दोनों टीमों की एक-एक जीत के साथ ही सिरीज़ एक-एक की बराबरी पर आ गई है।
...