एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट में तीसरी बार जीता भारत

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:57 AM IST

एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट में तीसरी बार जीता भारत

भारत ने मलेशिया को २-१ से हरा कर किया जीत दर्ज
Oct 23, 2017, 10:35 am ISTSportsAazad Staff
Asia Cup Hockey Team India
  Asia Cup Hockey Team India

एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत ने मलेशिया को कड़ी टक्कर देते हुए  2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले भारत ने 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था. उसने 2003 में कुआलालम्पुर में पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में भारत की भिड़ंत पहली बार फ़ाइनल में मलेशिया से हुई थी.

इस टूर्नामेंट में  रमनदीप सिंह ने आखरी तीसरे मिनट में गोल कर भारत को जीत का ताज पहनाने में मुख्य योगदान दिया. इस मैच में ललित उपाध्याय ने 29वें मिनट में  गोल किया

मलेशिया की टीम ने हालांकि आखिर तक भारत को कड़ी चुनौती दी. उसकी तरफ से एकमात्र गोल शाहरिल सबाह ने 50वें मिनट में गोल किया. वर्ल्ड में छठे नंबर की टीम भारत के लिए अंतिम दस मिनट काफी बैचेनी भरे रहे क्योंकि मलेशिया ने इस दौरान लगातार हमले करके भारतीय रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा. वही मलेशिया ने 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह इस पर गोल नहीं कर पाया। वहीं इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 6-3 से हराकर दूसरे स्तन पर रहा.

...

Featured Videos!