भारत ने हॉकी विश्व लीग में बेल्जियम को 3 -2 से दी मात

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 12:02 PM IST

भारत ने हॉकी विश्व लीग में बेल्जियम को 3 -2 से दी मात

भारत ने हॉकी विश्व लीग में बेल्जियम को 3 -2 से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है.
Dec 7, 2017, 1:04 pm ISTSportsAazad Staff
Hockey
  Hockey

भारत ने हॉकी विश्व लीग में बेल्जियम को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने बेल्जियम को शूटआउट से मात दी.
हालांकि दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।

12वें मिनट में बेल्जियम ने भी गोल करने की कोशिश की. जो असफल रही. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन मेजबान टीम फीनिशिंग में चूक गई और गोल नहीं कर पाई. दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एक बार फिर टीम ने गंवा दिया.

 बता दें की बेल्जियम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. भारतीय  हॉकी टीम ने आखरी समये में पेनल्टी कॉर्नर में  गोआल कर भारत को जीत हाशिल हुई. वही 39वें मिनट में बेल्जियम को अपने मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे लोइक ने गोल किया.

आखरी मिनिट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर करने को मिला, जिसे रुपिंदर ने गोल में बदलते हुए एक बार फिर भारत को एक गोल से आगे कर दिया. वहीं, बेल्जियम नेर 52वें मिनट में स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। बेल्जियम की तरफ से ये गोल आर्मरी क्यूस्टर्स ने किया हालांकि बेल्जियम को दो पेनाल्टी कॉर्नर करने को  मिले, जिन्हें वो गोल में नहीं बदल पाई.

...

Featured Videos!