Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:38 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया को मात देते हुए 31 रनों से जीत दर्ज की है। भारत ने 15 सालों के बाद इस मैदान पर जीत हासिल की है। अब तक भारत ने इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत की ये दूसरी जीत है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की यह छठी टेस्ट जीत है। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 323 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 291 रन पर सिमट गई। पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ा संघर्ष जरुर किया लेकिन जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, उसके सामने टिकना बिल्कुल आसान नहीं था। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए
वहीं चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत 250 रनों के स्कोर तक पहुंच सके। इसके जवाब में आॅस्ट्रेलिया सिर्फ 235 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होगा।
...