Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 04:49 PM IST
भारत और श्रीलंका के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरु होने जा रहा है कोलकाता में होने वाले इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
भारत का प्रदर्शन श्रीलंका के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। इससे पहले हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को उसके घर में खेल के तीनों प्रायरुपों में हराया है। इसके साथ ही भारत ने वनडे मैच में आस्ट्रेलीया और न्यूजीलैंड को भी मात दी है।
वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीऱीज में हराया लेकिन पाकिस्तान के साथ टी २० और वनडे सीरीज में खेले गए मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।
बहरहाल भारत के अब तक के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लगा रहा है।