Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:31 AM IST
निदाहास ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार रात खेले गए टी 20 मुकाबले में भारत ने शानदार पारी खेल निदाहास ट्रॉफी अपने नाम की। ये मुकाबला वाकई रोमांचक भरा रहा। दिनेश कार्तिक ने आखरी गेंद में छक्के मार कर भारत को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी।
कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें दो चौके, 3 छक्के मार को भारत को शानदार जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक ने 8 गेंद पर नॉटआउट 29 रन बनाए और भारत को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था।
इस मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने पारी की आखिरी गेंद पर 6 विकेट पर 168 रन बनाकर यह मैच और निदाहास ट्रोफी पर कब्जा किया।
...