भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 2-1 से जीती सीरीज

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 05:09 PM IST

भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 2-1 से जीती सीरीज

बारिश के चलते सिडनी में टेस्ट मैच ड्रॉ कर दिया गया और इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेल गए इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। विराट की कप्तानी में भारत ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की।
Jan 7, 2019, 10:28 am ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

भारत ने बारिश के कारण चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर सोमवार को यहां नया इतिहास रचा। बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

1947 से लगातार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम वहां कोई सीरीज नहीं जीत पाई थी। 71 साल बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया ने कोई टेस्ट सीरीज जीती हो।  कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई।

भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद कुलदीप यादव के पांच विकेटों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 300 रनों पर समेट दिया। चेतेश्वर पुजारा को इस मैच के लिए् मैन ऑफ द मैच और सीरीज में उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

...

Featured Videos!