Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 12:27 PM IST
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में विश्व कप २०१९ का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत है। टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और वह विश्व कप २०१९ की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो विश्व कप २०१९ में अपने अभियान की शुरुआत शानदार की और लगाातर ६ मैच जीते, लेकिन इसके बाद उसके प्रदर्शन में कमी आई और अंतिम तीन मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि वर्ल्ड कप २०१९ के आखिरी लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को १० रनों ने मात दी थी जिसके बाद यह तय हो गया था कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंग्लैंड से होगा। बता दें कि आईसीसी विश्वकप में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर। अंक तालिका में भारत ९ मैचों में १५ अंकों के साथ टॉप पर है। ऐसे में भारत सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत ने २०११ और २०१५ में भी सेमीफाइनल का सफर तय किया था। इस वर्ल्ड कप में भारत ने कुल मैचों में से ७ में जीत हासिल की है। टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र हार का सामना करना पड़ा जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
...