आईसीसी महिला टी 20: सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से और आॅस्ट्रेलिया की विंडीज से होगी भिड़ंत

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:58 PM IST


आईसीसी महिला टी 20: सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से और आॅस्ट्रेलिया की विंडीज से होगी भिड़ंत

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना बुधवार को 2009 की चैम्पियन टीम इंग्लैंड से होने वाला है। भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीतकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
Nov 20, 2018, 3:24 pm ISTSportsAazad Staff
India Cricket Team
  India Cricket Team

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए। जिसमें से 10 में इंग्लैंड को जीत मिली और भारतीय टीम सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर पाई है। बता दें कि पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से 23 नवंबर को होगा। मुकाबला सुबह 5:30 बजे शुरू होगा।

इस टूर्नामेंट में आठ बल्लेबाज ही कुल 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई हैं। इनमें से तीन भारत की हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 167 रन बनाकर टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना 144 रन बनाकर चौथे और मिताली राज 107 रन बनाकर 7वें नंबर पर हैं।

बुधवार को होने वाले मैच में भारत के पास वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी होगा। 23 जुलाई, 2017 को खेले गए उस मैच में भारत को नौ रन से हराकर इंग्लैंड चैम्पियन बना था।

भारत के लिए एक सकारात्मक बात यह है कि उसने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय टीम आखिरी बार 2010 में वेस्टइंडीज में ही हुए महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

...

Featured Videos!