Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:02 PM IST
भारत ने मंगलवार को हेगले ओवल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से मात देते हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने गिल के 102 रन की बदौलत 50 ओवर में 272 रन बनाए।
शुभमन गिल के शानदार शतक और इशान पोरेल की घातक गेंदबाजी से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन की करारी मात देकर अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को आस्ट्रेलिया से होगा। शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े। भारत की तरफ से ईशान पोरेल ने 4 और रयान पराग और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को कप्तान पृथ्वी शॉ (41) और मनजोत कालरा (47) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कप्तान के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वो रन आउट हुए। पांच रन बाद मनजोत को मूसा ने अपना शिकार बनाते हुए अर्धशतक से महरूम रखा।
अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों में भारत 13 मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने 8 मैचों जीत दर्ज की है।
...