Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:26 PM IST
श्रीलंका के गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज नुआन जोयसा को उनके पद से हटा दिया गाया है। आईसीसी ने उनपर भ्रष्टाचार निरोध संहिता तोड़ने का आरोप लगाया है। आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक जोयसा पर 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जोयसा पर मैच के नतीजे को प्रभावित करने, खिलाड़ियों को आईसीसी के भ्रष्टाचार नियम तोड़ने के लिए प्रेरित करने और एंटी करप्शन यूनिट को सही जवाब नहीं देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में आईसीसी ने नुआन जोयसा से 14 नवंबर तक जवाब मांगा है। पूर्व तेज गेंदबाज जोयसा ने श्रीलंका के लिये 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। उन्हें सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन पर आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।
...