मैच फ़िक्सिंग के आरोप में श्रीलंका के कोच नुवान जोयसा निलंबित

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:27 PM IST

मैच फ़िक्सिंग के आरोप में श्रीलंका के कोच नुवान जोयसा निलंबित

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच फिक्सिंग के आरोपों में निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी आईसीसी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Nov 1, 2018, 3:34 pm ISTSportsAazad Staff
ICC
  ICC

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज नुआन जोयसा को उनके पद से हटा दिया गाया है। आईसीसी ने उनपर भ्रष्टाचार निरोध संहिता तोड़ने का आरोप लगाया है। आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक जोयसा पर 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जोयसा पर मैच के नतीजे को प्रभावित करने, खिलाड़ियों को आईसीसी के भ्रष्टाचार नियम तोड़ने के लिए प्रेरित करने और एंटी करप्शन यूनिट को सही जवाब नहीं देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले में आईसीसी ने नुआन जोयसा से 14 नवंबर तक जवाब मांगा है। पूर्व तेज गेंदबाज जोयसा ने श्रीलंका के लिये 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं। उन्हें सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन पर आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।

...

Featured Videos!