वल्ड कप २०१९ : ऑस्ट्रेलिया - पाक के बीच आज होगा मुकाबला, इंग्लैंड में १५ साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:07 PM IST


वल्ड कप २०१९ : ऑस्ट्रेलिया - पाक के बीच आज होगा मुकाबला, इंग्लैंड में १५ साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

वर्ल्ड कप २०१९- ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तान के बीच बुधवार को काटे की टक्कर होने वाली है। टाउंटन में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ३ बजे से खेला जाएगा।
Jun 12, 2019, 2:23 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

वर्ल्ड कप के १७वें मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। टॉन्टन के मैदान पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमें १५ साल बाद आमने-सामने होंगी।

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक ९ मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने ५ और पाकिस्तान ने ४ मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज के हाथों पहले मैच में ७ विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था। वहीं इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक ८ वनडे हुए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने ५ और पाकिस्तान ने ३ मैच जीते हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है।  वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है। पाकिस्तान का यह चौथा मैच है। तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था, लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया।

हालांकि बुधवार को भी हल्की बारिश होने की सम्मभावना जताई गई की है। इस मैदान पर हुआ पहला मैच बारिश के कारण ४१-४१ ओवर का कर दिया गया था। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को ७ विकेट से हरा दिया था। तापमान १२ से २१ डिग्री तक तापमान रह सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

दोनों टीमें :

ऑस्ट्रेलिया :

एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।

पाकिस्तान :

सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।

...

Featured Videos!