आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला आज

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:17 PM IST


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला आज

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी विश्व कप २०१९ में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।
Jun 15, 2019, 1:46 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket World Cup 2019
  Cricket World Cup 2019

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप  २०१९ में आज यानी १५ जून को अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।  भारतीय समय के अनुसार ये शाम ६ बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा। विश्व कप में इन दोनों ही टीमों ने३-३ मैच खेले हैं और दोनों को ही किसी में भी जीत नहीं मिली।  अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं साउथ अफ्रीका को मेजबान इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हरा दिया था। तो वहीं भारत से भी हार का सामना करना पड़ा । वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

पॉइंट्स टेबल के मुताबिक अफगानिस्तान सबसे नीचे १०वें नंबर पर है। वहीं कप्तान फाप डू प्लेसी की साउथ अफ्रीका ९वें नंबर पर. बारिश की वजह से कई टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। ऐसे में आज दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी जरुरी है।

टीमें (संभावित)...
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस।

...

Featured Videos!