Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 12:02 PM IST
पिछले कुछ समय से भारतीय हॉकी टीम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय हॉकी टीम, हॉकी विश्व लीग के अपने अंतिम पूल मैच में सोमवार को जर्मनी से भिड़ेगी। वहीं भारत पूरी कोशिश इस मैच को जीतने में लगा देगा। बता दें कि जर्मनी रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता है।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
भारतीय टीम पूल बी में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही भारत ने आस्ट्रलीया के साथ 1-1 में मैच ड्रा कराने में सफल रही थी। वही भारत को इंगलैड़ से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि मैच का पहला मौका 25वें मिनट में तब मिला जब इंग्लैंड ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीयों ने इसका अच्छा बचाव किया। हालांकि डेविड गुडफील्ड ने विपक्षी गोलकीपर सूरज करकेरा के पैड से डिफ्लेक्ट हुई गेंद को हासिल कर गोल दाग दिया.दूसरे हाफ के पांच मिनट में चिंगलेनसाना सिंह भारत के लिए गोल करने के करीब आ गये लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर हैरी गिब्सन ने उनके शॉट का बचाव किया।
बहरहाल पूल मैच सिर्फ यह निर्धारित करने के लिये हैं कि क्वार्टरफाइनल में कौन किसके साथ खेलेगा, लेकिन भारतीय टीम जर्मनी के खिलाफ मैच में अपने आलोचकों को गलत साबित करना चाहेगी।
वहीं भारतीय टीम पूल बी में एक स्थान के साथ अंतीम स्तान पर है। जर्मनी की टीम चार अंको के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।
...