Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:31 AM IST
भूवनेशवर में आज हॉकी वर्ल्ड लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया का मुकाबला अर्जनटीना से होगी। इससे पहले टीम इंटीया ने रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को हरा कर सेमी पाइनल में जगह बना ली। टीम इंड़िया ने बेल्जियम को शूटआउट में 3-2 से हराया था।
दूसरा सेमीफाइनल जर्मनी और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बता दे कि रविवार को फािनल मुकाबला खेला जाएगा।
गौरतलब है कि अर्जेंटीना लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका था. उसे बेल्जियम और स्पेन ने हराया, जबकि नेदरलैंड्स से उसने ड्रॉ खेला. क्वार्टर फाइनल में उसने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. लेकिन भारत इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म के बावजूद अर्जेंटीना को हलके में लेने की गलती कभी नहीं कर सकता।
वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने पूर्व चैंपियन नेदरलैंड्स को रोमांचक शूटआउट में 4 – 3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. पहले सत्र की विजेता नेदरलैंड्स और जर्मनी का स्कोर निर्धारित समय तक 3-3 से बराबर था. जर्मनी के लिए जूलियस मेयेर्स ( 12वां), स्टेब कोंस्टेंटिन (41वां) और फ्लोरियन फुच (34वां मिनट) ने गोल दागे, जबकि नेदरलैंड्स के लिए मिर्को प्रूजर (21वां और 60वां मिनट) और ब्योर्न केलेरमैन (27वां मिनट) ने गोल दागे. शूटआउट में स्कोर 3 – 3 से बराबर था, लेकिन क्रिस्टोफर रूर ने निर्णायक पेनल्टी पर जर्मनी के लिए गोल किया।
...