Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 01:42 PM IST
ओमान के मस्कट में जारी एशियन चैंपियंस ट्रोफी में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से मात देते हुए इस टूर्नमेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की।एशियन चैंपियंस ट्रोफी में यह भारत का 5वां मुकाबला था। भारत को इस मैच में कुल 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से भारत ने 3 गोल कर जीत दर्ज की।
मैच में हरमनप्रीत सिंह के खेल के बदौलत भारत ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई। खेल के पांचवे मिनट और फिर 47वें और 59वें मिनट में हरमनप्रीत के गोल ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। दूसरे क्वॉर्टर में कोरिया की टीम वापसी के इरादे से उतरी और उसने बॉल पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की। इस बीच 20वें ही मिनट में उसे सफलता मिली लेकिन वो सफलता कुछ समय के लिए ही थी। बहरहाल भारत, अंक तालिका में फिलहाल 13 अंकों के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है।
23 अक्टूबर को भारत द्वारा मलयेशिया के साथ खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि इससे पहले टीम इंडिया ने यहां शुरुआती तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जिसमें भारत ने मस्कट में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान और जापान को मात दी थी।
...