हॉकी खिलाड़ियों को मिल रहा खबराब खाना, कोच ने की शिकायत

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 12:31 AM IST

हॉकी खिलाड़ियों को मिल रहा खबराब खाना, कोच ने की शिकायत

भारतीय टीम नेदरलैंड्स के ब्रेडा में 23 जून से एक जुलाई के बीच चैंपियंस ट्राफी खेलेगी।
Jun 12, 2018, 11:55 am ISTSportsAazad Staff
Hockey
  Hockey

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बेंगलूरू के साइ केंद्र में घटिया स्तर का खाना मिलने और सफाई नहीं होने की शिकायत हाकी इंडिया से की है। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और हाकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के मौजूदा अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शिकायत मिलने के बाद खेल मंत्रालय को पत्र लिखा है।

बता दें कि हरेंद्र ने हाकी इंडिया के आला अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपके ध्यानार्थ लाना चाहूंगा कि बेंगलूरू में साइ सेंटर में खाना बहुत ही खराब मिल रहा है जिसमें जरूरत से ज्यादा तेल और फैट है। हड्डियों में मीट नहीं है। खाने में कीड़े, मकोड़े और बाल निकल रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यहां साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘किचन में जो बर्तन इस्तेमाल हो रहे हैं, वे भी ठीक नहीं है। हम चैम्पियंस ट्राफी, एशियाई खेल और विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। इनके लिये खिलाडिय़ों को ऐसी खुराक चाहिये जिसमें सारे पोषक तत्व हों।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 48 खिलाडिय़ों की खून की जांच कराई है और कुछ खिलाडिय़ों के खून में नमूने में खान पान संबंधी कमी पाई गई है जिससे वे इस स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।’

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम एशियम गेम्स और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बेंगलुरू के साइ सेंटर में प्रैक्टिस कर रही है। बहरहाल खबराब खाने की शिकायत की जाने के बाद आईओए अध्यक्ष बत्रा ने साइ की महानिदेशक नीलम कपूर को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।

...

Featured Videos!