मीरा बाई चानू ने रचा इतिहास

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:54 AM IST


मीरा बाई चानू ने रचा इतिहास

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर मीरा बाई चानू ने रचा इतिहास
Nov 30, 2017, 12:34 pm ISTSportsAazad Staff
Meera Bai Chanu
  Meera Bai Chanu

भारत की मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड पदक जीत कर नया इतिहास रच दिया है। इस गुल्ड मैडलके सात ही मीराबाई पिछले दो दशक से अधिक समय में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है। चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया कर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। चानू ने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया है।

कर्णम मल्लेश्वरी के बाद चानू गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं। कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 1995 में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।

चानू रियो ओलंपिक में तीनों प्रयासों में नाकाम रही थी और 12 भारोत्तोलकों में वह स्पर्धा पूरी नहीं कर पाने वाली दो में से एक थी।

चानू ने अमेरिका के आनाहिम में हुई चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किग्रा इवेंट में हिस्सा लिया था. उन्होंने पहले 85 किग्रा तक का भार सफलतापूर्वक उठाया और इसके बाद 109 किग्रा भार भी उठा लिया। इस मौके पर भारतीय रेलवे ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है।

बहरहाल मीरा बाई चानू का अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स में गुल्ड जीतना है इसके लिए  वह क्वालिफाई कर चुकीं है।

...

Featured Videos!