विश्व जूनियर एथलेटिक्स में हिमा दास ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला बनी

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 04:34 AM IST

विश्व जूनियर एथलेटिक्स में हिमा दास ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला बनी

18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड में स्वर्ण पदक किया अपने नाम।
Jul 13, 2018, 10:52 am ISTSportsAazad Staff
Hema Das
  Hema Das

विश्व जूनियर एथलेटिक्स में हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीत कर ना केवल भारत का ही मान बढ़ाया है बल्कि विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला का खिताब भी अपने नाम कर लिया। हिमा दास ने गुरुवार को खेल गए महिला 400 मीटर फाइनल में अपनी जीत दर्ज की है।18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड में इस प्रतियोगिता की रेस को पूरा की।

वहीं इस प्रतियोगिता में रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल और अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

गौरतलब है कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए इससे पहले सीमा पूनिया (2002 में चक्का फेंक में कांस्य) और नवजीत कौर ढिल्लो (2014 में चक्का फेंक में कांस्य) पदक जीत चुके हैं।

इस मौके पर असम की हिमा दास ने प्रतियोगिता जीतने के बाद कहा कि ‘विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे।

...

Featured Videos!