Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 01:52 PM IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी महिला वर्ल्डकप टी20 के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों पर आतिशी शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया है। भारत की तरफ से हरमनप्रीत पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने टी20 क्रिकेट मे शतक जड़ा हो। इसी की साथ हरमनप्रीत महिला टी20 में शतक जड़ने वाली तीसरी कप्तान और टी20 वर्ल्डकप में शतक जड़ने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई है।
हरमप्रीत ने अपनी पारी की शुरुआता काफी धीमी की थी। पहली 13 गेंदों में मात्र उन्होंने पांच रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने चौकों छक्कों की ऐसी बरसात की कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजी उन्हें रोक नहीं पाए। अगली 20 गेंदों में उन्होंने 45 रन ठोके और उससे अगली 16 गेंदों में उन्होंने 51 रन बनाए।
यह पहला मौका नहीं है जब हरमनप्रीत ने वर्ल्डकप में ऐसी आतिशी पारी खेली हो। इससे पहले 2017 में एकदिवसीय वर्ल्डकप के दौरान हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इसी पारी से उन्होंने अकेले ही टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई थी।
उल्लेखनीय है इस मैच में टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 6 ओवर में ही भारत ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रोड्रिक्स के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रोड्रिक्स ने जहां 59 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड के आगे 195 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
हरमनप्रीत की इश शानदार पारी के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। देखें ट्वीट्स
Harmanpreet Kaur , wonderful hundred. Great bat swing in a really zordaar innings pic.twitter.com/lTfG5hsSkD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 9, 2018
CONGRATULATIONS #Harmanpreet!!
...
Maiden #T20I