Sunday, Feb 02, 2025 | Last Update : 03:24 PM IST
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) ने गुरुवार को गीता और बबीता के साथ उनकी छोटी बहनों रितु और संगीता को लखनऊ में चल रहे राष्ट्रय शिविर से बाहर कर दिया है। डब्ल्यूएफआई ने शिविर से बिना बताए बाहर रहने का कारण दिया है।
राष्ट्रीय शिविर में वापसी के लिए फोगाट बहनों को गैरमौजूदगी का कारण स्पष्ट करना होगा। इसके लिए बबीता ने चोट का दावा किया है।
डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि शिविर के लिए चुने खिलाड़ियों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट करनी होती है। कोई समस्या होने की सूरत में कोचों को बताना होता है ताकि उसका समाधान किया जा सके। पर गीता और बबीता सहित 13 पहलवानों ने ऐसा नहीं किया। यह गंभीर अनुशासनहीनता है। हमने उन्हें घर बैठकर आराम करने को कहा है।
दस मई से पुरुषों का शिविर सोनीपत और महिलाओं का लखनऊ में चल रहा है जोकि 25 तक चलेगा। साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी शिविर से गायब हैं।
बता दें कि एशियाई खेल अगस्त सितंबर में इंडोनेशिया में होने है।वहीं इस मामले में बबिता ने कहा कि उसे किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है और वह चोट के कारण बाहर है। उसने कहा, ''मुझे महासंघ से कोई नोटिस नहीं मिला। मैं अभी तक शिविर में नहीं गई क्योंकि मेरे दोनों घुटनों में चोट है।
...