Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 07:02 AM IST
भारतीय शटलर पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन सुपर सीरिज़ के सेमी फाईलन में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए क्वाटर फाईनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को हराया। इस मैच में पीवी सिंधु शुरु से ही चेन यूफेई पर अपना दबदबा बनाए रखा।
पीवी सिंधु ने पहले सेट 21-14 से आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में चेन यूफेई ने उन पर थोड़ा दबाव तो बनाया, लेकिन जल्द ही सिंधु ने वापसी कर ली। हालांकि दूसरे सेट में चेन यूफेई उन पर हावी हुई लेकिन सिंधु ने उन्होंने दूसरा सेट भी कड़ी टक्कर देते हुए इस मैच में 21-14 से जीत आगे रही और इस मैच में जीत हासिल की।
गौरतलब है कि 10वें नंबर की चेन यूफेई ने पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में ही हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
...