Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 12:34 AM IST
टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताबी मुकाबला 2 घंटे 42 मिनट तक चला। दोनों ने 10वीं बार एक-दूसरे का सामना किया, जिनमें से नडाल ने 7वीं बार बाजी मारी। नडाल अर्जेंटीना जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।
इस जीत के साथ ही टेनिस के इतिहास में नडाल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होने 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले ये खिताब जितने मार्ग्रेट गोर्ट थे जिन्होने 1960 से 1973 के बीच 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
32 साल के नडाल ने 17वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल भी अपने नाम किया है। नडाल को लाल बजरी का बादशाह माना जाता है. उन्होंने 2005 में पेरिस की लाल बजरी पर अपना पहला मुक़ाबला खेलने के बाद 87 मैचों में से सिर्फ़ दो बार ही हार का सामना करना पड़ा है।
...