फुटबॉल विश्व कप:क्रोएशिया ने रचा इतिहास, पहली बार पहुची फाइनल में, फ्रांस से होगा मुकाबला

Sunday, Nov 03, 2024 | Last Update : 06:46 PM IST


फुटबॉल विश्व कप:क्रोएशिया ने रचा इतिहास, पहली बार पहुची फाइनल में, फ्रांस से होगा मुकाबला

40 लाख की आबादी वाला क्रोएशिया पहली बार फीफा विश्व कप का फाइनल खेलेगा।
Jul 12, 2018, 11:25 am ISTSportsAazad Staff
FIFA
  FIFA

रूस में चल रहे फीफा विश्व कप 2018 के रोमांचक मैच का अब जल्द ही नतीजा आने वाला है। 32 देशों के साथ शुरु हुआ ये मुकाबला अब दो देशों के बीच बाकी रह गया है। क्रोएशिया और फ्रांस के बीच अब फाइनल मुकाबला रविवार को होने वाला है। बता दें कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को ऐतिहासिक मात देते हुए 2-1 हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

एक गोल से पिछड़ने के बाद अतिक्ति समय में 109वें मिनट में मारिया मांड्जुकिक के गोल के दम पर क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। क्रोएशियाई टीम ने गोल पोस्ट को निशाने पर लेकर सात शॉट लगाए, जबकि इंग्लैंड सिर्फ दो बार ऐसा कर सका। क्रोएशियाई टीम को कुल आठ और इंग्लैंड की टीम को चार कॉर्नर मिले

क्रोएशिया पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना रविवार को 1998 की विजेता फ्रांस से होगा. वहीं इंग्लैंड तीसरे स्थान के मैच के लिए शनिवार को बेल्जियम से भिड़ेगा।

...

Featured Videos!