Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:53 AM IST
फीफा अंडर 17 के क्वाटर फाईनल के मुकाबले आज से शुरु हो रहे है। आज पहला क्वाटर फाईनल मैच घाना और माली के बीच खेला जाना है। फीफा अंडर 17 का ये पहला क्वाटर फाईनल मुकाबला आज गोवाहाटी में शाम 5 बजे से खेला जाएगा। घाना की टीम 1991 और 1995 में विजेता रही है। अंडर-17 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल में घाना को माली ने 1-0 से मात दी थी
वहीं दूसरा क्वाटर फाइनल मैच अमेरिका और इंगलैड के बीच खेला जाना है। जो गोवा में रात 8 बजे खेला जाना है। तीसरा और आखरी क्वाटर फाईनल मैच जर्मनी और ब्राजील के बीच खेला जाएगा।
...