Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:33 AM IST
क्रोएशिया ने मंगलवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-डी में रोस्टोव एरिना में खेले गए मैच में पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड को 2-1 से मात दी है। इससे पहले आइसलैंड ने दो बार कि विश्व चैंपियन अर्जेटीना को पहले मैच में 1-1 की बराबरी पर रोक कर शानदार आगाज किया था।
इस मुकाबले में क्रोएशिया की तरफ से मिलान बाडेजी ने 53वें और इवान पेरिसिक ने 90वें मिनट में गोल किया, जबकि आइसलैंड की तरफ से सिगुर्डसन ने 76वें मिनट में पेनल्टी गोल किया। दूसरे हाफ के 53वें मिनट में मिलान बाडेजी ने गोल कर क्रोएशिया को 1-0 से बढ़त दिलाई। 74वें मिनट में आइसलैंड को पेनल्टी मिली, जिसे सिगुर्डसन गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
91वें मिनट) में इवान पेरिसिक ने शानदार गोलकर क्रोएशिया को 2-1 से बढ़त दिलाते हुए जीत दिलाई। अबतक के मुकाबले में क्रोएशिया ग्रुप में 9 अंकों के साथ सबसे टॉप पर है। ववहीं अर्जेटीना तीन मैचों में एक हार, एक जीत, एक ड्ऱॉ से चार अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है।
...