Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 11:41 PM IST
फीफा वर्ल्ड कप 2018 को शुरु होने में ज्यादा दिन नहीं है। 21वां फीफा वर्ल्ड कप 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक रूस में खेला जाएगा। खेल का उद्धाटन रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से किया जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी। और वर्ल्ड कप का फाइनल 15 जुलाई 2018 को मास्को में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लें रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम (मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा) में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को फीफा ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इस ट्रॉफी में कितना किलों सोना लगा है? इस ट्रॉफी को बनाने में 6 किलो 175 ग्राम का 18 कैरट का सोमा लगा है। वहीं ट्रॉफी की ऊंचाई 36 सेंटीमीटर है।
...