Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:35 AM IST
रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के लिए पहुंची साऊदी अरब की टीम के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। टीम को सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्तोव लेकर जा रहे विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। फ्लाइट में मौजूद सभी खिलाड़ी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के पहले ही विमान में आग लग गई थी। इसके बावजूद पायलट विमान को रनवे पर उतारने में सफल रहा और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट में हुई तकनीकी खराबी के कारण आग लगी थी।
वहीं सऊदी नैशनल टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा गया. 'सऊदी अरब फुटबॉल फेडरशन सबको आश्वस्त करना चाहता है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद सऊदी नैशनल टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।'
हालांकि, एयरलाइंस ने विमान में आग की खबर को नकार दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए विडियो में दिख रहा है कि विमान में आग लगी थी।
...