Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 07:47 AM IST
फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन की शानदार हैट्रिक और जॉन स्टोन्स के दो गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने गोलों की बारिश करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप-जी के मैच में पनामा को 6-1 से मात दी।
इसी के साथ केन वर्ल्ड कप मुक़ाबलों में हैट ट्रिक मारने वाले हर्स्ट और लिनेकर के बाद तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं।इससे पहले रोजर हंट ने 1966 में और गेरी लिनेकर ने 1986 में इंग्लैंड के लिए तीन या उससे ज्यादा गोल किए थे।
वहीं पनामा की ओर से फ़ेलिप बेलॉय ने अपनी टीम का अब तक वर्ल्ड कप मुक़ाबलों में पहला गोल दागा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने अंतिम 16 में जगह बना ली है। इंग्लैंड ने इस मैच में छह गोल किए। बता दें कि इतने ही गोल इंग्लैंड ने अपने पिछले सात वर्ल्ड कप मैचों में किए हैं।
...