Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:03 PM IST
फीफा विश्व कप-2018 के दूसरे मैच में अर्जेंटीना को बुरी तरह से हरा का सामना करना पड़ा है। निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से मात दी है। इसके साथ ही क्रोएशिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते ही अंतिम-16 में अपना जगह पक्का कर लिया। उरुग्वे, मेजबान रूस और फ्रांस के बाद मौजूदा वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाली क्रोएशिया चौथी टीम बन गई।
क्रोएशिया की तरफ से एंटे रेबिक ने 53वें मिनट में पहला गोल किया, फिर लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में दूसरा गोल करके क्रोएशिया को 2-0 से आगे कर दिया इसके कुछ देर बाद क्रोएशिया की तरफ से एक और गोल कर जीत हासिल कर ली। क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा विश्व कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। बता दे कि अर्जेटीना 1958 में चेकोस्लोवाकिया से 6-1 से बूरी तरह हारी थी।
...