फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से दी मात

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 12:34 PM IST


फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से दी मात

सेमीफाइनल में बेल्जियम और फ्रांस की होगी भिड़ंत।
Jul 7, 2018, 8:55 am ISTSportsAazad Staff
FIFA
  FIFA

फीफा विश्व कप 2018 के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में बेल्जियम ने ब्राजील को करारी मात देते हुए  2-1 से मुकाबला अपने नाम किया। इसी के साथ बेल्जियम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बेल्जियम के केविन डि ब्रूयना का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। इन्होने पहले हाफ में ही बेल्जियम के लिए गोल किया।

इससे पहले ब्राजील की टीम एक ओन गोल कर पहले ही पिछड़ चुकी थी और ब्रूयना के गोल से वह 2-0 से पीछे हो गई। मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील ने भले ही शानदार खेल दिखाया लेकिन बेल्जियम से हार के बाद इस टूर्नमेंट में उसका सफर यहीं समाप्त हो गया।

बता दें कि बेल्जियम ने 13वें मिनट में गोल किया। ब्राजीली खिलाड़ी फर्नांडिन्हो ने ओन गोल कर दिया, जिससे ब्राजील 1-0 से पिछड़ गया। फर्नांडिन्हो की यह गलती फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब ब्राजील की टीम ने ओन गोल किया हो। इससे पहले साल 2014 में मारसेलो ने क्रोएशिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में यह गलती की थी। 31 वें मिनट में बेल्जियम ने काउंटर अटैक कर अपनी बढ़त दोगुनी कर ये मैच अपने नाम किया।

...

Featured Videos!