Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:39 AM IST
फीफा अंडर १७ विश्वकप में आज दो प्री क्वार्टर फाईनल मुकाबले खेले जाने है। ये दोनों मुकाबले दिल्ली के जवाहरलाल नहरु स्टेडियम में खेले जाने है। फीफा अंडर १७ विश्वकप प्री क्वार्टर फाईनल में पहला मुकाबला कोलंबिया और जर्मनी के बीच शाम पांच बजे खेला जाएंगा वहीं दूसरा मुकाबला अमेरिका और पेराग्वे के बीच रात ८ बजे खेला जाएंगा।
बता दें कि पराग्वे सभी मैच जीतकर राउंड-१६ में प्रवेश कर चुका है। पराग्वे ने तीन मैचों में दस गोल कर शानदार प्रदर्शन किया और स्पष्ट कर दिया कि इस दक्षिण अमेरिकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। वहीं अमेरिकी टीम का प्रदर्श भी अच्छा रहा है। बता दे कि अमेरिका-कोलंबिया से मैच हारने के बाद इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जान लगा देगी।
गौरतलब है कि अमेरिका ने मेजबान भारत को ३-० से हराकर अपने जीत की शानदार शुरुआत की और फिर एक दिलचस्प मुकाबले में दो बार की चैंपियन घाना को हरा दिया।
बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगों की आज के दो प्री क्वार्टर मुकाबले में कोन सी टीम जीत कर क्वाटर फाईनल में पहुंचती है।