फीफा यू-17 विश्व कप का आज होगा फाइनल मुकाबला

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:56 AM IST


फीफा यू-17 विश्व कप का आज होगा फाइनल मुकाबला

कोलकाता में रात 8 बजे स्पेन और इंग्लैड की बीच खेला जाएगा आखरी मुकाबला।
Oct 28, 2017, 1:55 pm ISTSportsAazad Staff
Fifa U17 World Cup
  Fifa U17 World Cup

फीफा यू-17 विश्व कप में आज स्पेन और इंग्लैड के बीच आखरी व फाईनल मुकाबला आज रात 8 बजे कोलकाता के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैड ने सेमी फाईनल मुकाबले में ब्राजिल को हरा कर फाइनल में जगह बनाई वहीं मुम्बई में खेले गए दूसरे सेमी फाइनल में स्पेन ने माली को 3-1 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

गौरतलब है कि इंग्लैंड इससे पहले कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं गया। वहीं अगर स्पेन की बात करे तो ये तीन बार फाइनल में जगह बनाना चुका है लेकिन तीनों बार जीत के खिताब से दूर ही रहा है। इस मैच में चौथी बार फाइनल में पहुंचने पर स्पेन जीत का खिताब हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला। बहरहाल देखना ये दिलचस्प होगा कि इन दौनों ही टीमों में जीत का खिताब किसके नाम होगा।

...

Featured Videos!