फीफा विश्वकप से जर्मनी हुआ बाहर

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:04 AM IST


फीफा विश्वकप से जर्मनी हुआ बाहर

साल 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने वाली जर्मन टीम इस बार विश्व कप से बाहर हो गई है।
Jun 28, 2018, 11:14 am ISTSportsAazad Staff
FIFA
  FIFA

फीफा विश्व कप 2018 रुस में खेले जा रहे मैच में इस बार एक बड़ा उलट फेर देखने को मिला है। दक्षिण कोरिया ने जर्मनी को 0-2 से मात दी। जिससके बाद जर्मनी विश्वकप से बाहर हो गया है। बता दें कि ये ग्रुप का अंतीम मैच था जिसमें जर्मनी को जीतना बेहद ही जरुरी था। बहरहाल कोरियाई टीम ने अंतिम क्षणों में स्टॉपेज टाइम के अंदर दो गोल करके जर्मनी को करारा झटका दे दिया। जर्मनी को 0-2 से हार मिली और इसी के साथ वो विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली जबकि एक मैच में जीत मिल सकी। दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया ने फीफा विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण की अपनी पहली और अपनी अब तक की सबसे यादगार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में जर्मन फुटबॉल टीम अपने शीर्ष-11 खिलाड़ियों में थॉमस मुलर के बिना मैदान पर उतरी थी। मुलर की जगह मेसुत ओजिल को टीम में शामिल किया गया था।

...

Featured Videos!