Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 04:49 PM IST
कोलकाता में खेले गए छठवें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और जापान के बीच खेले गए मैच में इंगलैंड ने यादगार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड और जापान के बीच खेले गए मैच का फैसला पेनल्टीशूट आउट से किया गया। दोनों टीमें निर्धारित समय के बाद भी बराबर नम्बर पर थी। किसी एक टीम को विजई घोषित करने के लिए पेनल्टीशूट आउट का सहारा लेना पड़ा। जिसे इंग्लैंड ने ५-२ से अपने नाम कर अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली।
दोनों टीमों की ओर से कई प्रयासों के बाद भी पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। सेकेंड हाफ में भी दोनों टीमें गोल के लिए जद्दोजहद करती रहीं लेकिन किसी के हाथ सफलता नहीं लगी।
अतिरिक्त समय में भी जब फैसला नहीं हुआ तो फैसला पेनल्टीशूटआउट से किया गया। पेनल्टीशूटआउट के फैसला के बाद ५-३ से इंग्लैंड के पाले में चला गया और जापान को हार का सामना करना पड़ा।
...