फीफा अंडर १७ के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 04:49 PM IST

फीफा अंडर १७ के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने जापान को दी मात
Oct 18, 2017, 10:36 am ISTSportsAazad Staff
FIFA World Cup
  FIFA World Cup

कोलकाता में खेले गए छठवें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और जापान के बीच खेले गए मैच में इंगलैंड ने यादगार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड और जापान के बीच खेले गए मैच का फैसला पेनल्टीशूट आउट से किया गया। दोनों टीमें निर्धारित समय के बाद भी बराबर नम्बर पर थी। किसी एक टीम को विजई घोषित करने के लिए पेनल्टीशूट आउट का सहारा लेना पड़ा। जिसे इंग्लैंड ने ५-२ से अपने नाम कर अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली।

दोनों टीमों की ओर से कई प्रयासों के बाद भी पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। सेकेंड हाफ में भी दोनों टीमें गोल के लिए जद्दोजहद करती रहीं लेकिन किसी के हाथ सफलता नहीं लगी।

अतिरिक्त समय में भी जब फैसला नहीं हुआ तो फैसला पेनल्टीशूटआउट से किया गया। पेनल्टीशूटआउट के फैसला के बाद ५-३ से इंग्लैंड के पाले में चला गया और जापान को हार का सामना करना पड़ा।

...

Featured Videos!