Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:53 PM IST
इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स गत सितंबर में ब्रिस्टल नाइट क्लब में हुए झगड़े के मामले में 13 फरवरी को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होनी है।
इस मामले मे फसे स्टोक्स की इंग्लैंड की वनडे टीम में हाल ही में वापसी हुई है, उनकी वापसी को लेकर कहा गया था कि यदि उनके ऊपर आराेप तय हो जाते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड की तरफ से खेलना मुश्किल हो जाएगा। इस ममाले में रेयान अली, और रेयान हेल को भी 13 फरवरी को ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है।
गौरतलब है कि स्टोक्स जिस दिन अदालत के समक्ष पेश होंगे उसी दिन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 मैच खेलना है, इसलिए अब ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी में अभी देरी हो सकती है। स्टोक्स के मामले की सुनवाई अगर क्राउन कोर्ट में होती है और वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 3 साल की सजा हो सकती है। लेकिन यदि उनका मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट में जाता है और वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें केवल 6 महीने की सजा हो सकती है।
...