Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 01:30 PM IST
दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के सेमीफाईनल में जगह बना ली है अब उनका मुकाबला जापान के अकाने यामागुची से है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में वर्ल्ड नंबर-15 जापान की सायाका साटो को 21-13, 21-12 से मात दी। पीवी सिंधू का मुकाबला आज होगा।
इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। इससे पहले उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था।
वहीं दूसरी तरफ अगर पुरुष वर्ग की बात करे तो किदांबी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद बाहर हो गए. उन्हें गुरुवार को चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन ने हराया. श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है, लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची हैं।
दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि युकी से खेलेंगे. युकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और गुरुवार को एक्सेलसन को मात दी
...