दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के सेमी फाईनल में पीवी सिंधू ने बनाई जगह

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:37 AM IST

दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के सेमी फाईनल में पीवी सिंधू ने बनाई जगह

श्रीकांत टूर्नामेंट से हुए बाहर
Dec 15, 2017, 11:21 am ISTSportsAazad Staff
PV Sindhu
  PV Sindhu

दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज के सेमीफाईनल में जगह बना ली है अब उनका मुकाबला जापान के अकाने यामागुची से है। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में वर्ल्ड नंबर-15 जापान की सायाका साटो को 21-13, 21-12 से मात दी। पीवी सिंधू का मुकाबला आज होगा।

इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। इससे पहले उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था।

वहीं दूसरी तरफ अगर पुरुष वर्ग की बात करे तो किदांबी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद बाहर हो गए. उन्हें गुरुवार को चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन ने हराया. श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है, लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची हैं।

दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि युकी से खेलेंगे. युकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और गुरुवार को एक्सेलसन को मात दी

...

Featured Videos!