Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:20 AM IST
बॉल टेम्परिंग विवाद में फसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका दिया है। इन दोनों खिलाडियों पर 12 महीने यानी की एक साल का बैन लग गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब एक साल तक किसी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा भी नही बन सकेंगे। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ आईपीएल सीज़न 11 से भी दूर हो गए है।
जानकारी के मुताबिक सटीव स्टीव अपनी फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल करेंगे। वहीं डेविड वॉर्नर इस सीज़न आईपीएल में खेलते दिखेंगे। सनराइज़र्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर ये एलान किया था कि इस सीज़न डेविड वॉर्नर उनके कप्तान नहीं होंगे. खुद वॉर्नर ने इस पद से इस्तीफा दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को हटा कर इंडिया के बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि वॉर्नर हैदराबाद को IPL 2016 का खिताब दिला चुके हैं। बहरहाल इस मामले में वार्नर, स्मिथ और कैमरन बैंक्रॉफ्ट को वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने का आदेश दिया गया है।
...