Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:27 AM IST
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को आठवें दिन कुश्ती में दो गोल्ड मेडल मिले है। पुरुष फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम में सुशील कुमार ने भारत को गोल्ड दिलाया है। सुशील कुमार ने साउथ अफ्रीका के जोहानेस बोथा को 10-0 से मात देते हुए शानदार पीरी खेली।
वहीं मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में भारत के राहुल अवारे ने भी भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल जोड़ दिया है। राहुल अवारे ने कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को कड़ी टक्कर देते हुए 15-7 से मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।
वुमन फ़्रीस्टाइल 53 किलोग्राम वर्ग में बबीता कुमारी ने कनाडा की डायना वेकर से 5-2 से हार कर रजत पदक जीती है। हालांकि इस मैच में पहले बबीता से काफ़ी उम्मीद की जा रही थी लेकिन मैच शुरू होने के बाद डायना ने बबीता को कोई मौक़ा नहीं दिया। जब बबीता ने आक्रामक रुख़ अपनाना चाहा तो डायना ने पलटवार करते हुए उन्हें ग़लती करने पर मजबूर कर दिया।
वहीं महिलाओं के 76 किलोग्राम मुकाबले में भारत की किरन ने कांस्य पदक जीता है। किरण ने मॉरीशस की के. परिधावेन को 10-0 से धूल चटाई।
...