Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:05 AM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए रेसलिंग में जगह बना ली है। रेसलर सुशील कुमार ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल, राहुल अवारे ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल और बबिता कुमारी फोगाट ने 53 किग्रा (नार्डिक सिस्टम) अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुके है।
भारत ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 25 मेडल हासिल कर तीसरे पायदान पर है। भारत को अब-तक 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
दोहरे ओलंपिक पदक विजेता ने कुश्ती के पहले ही दिन शानदार पारी से शुरुआत की। सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को मात दी है इब फाइनल में उनकी टक्कर दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा से होगी।
वहीं राहुल अवारे ( 57 किलो ) का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा उन्होने ने इंग्लैंड के जार्ज राम , आस्ट्रेलिया के थामस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को करारी मात देते हुए फाइनल में जगह बनायी। अब राहुल अवारे कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी से खेलेंगे।
वहीं महिला वर्ग से भारत को कुस्ती में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गुल्ड दिलाने वाली बबिता ने भी बुधवार को शानदार पारी खेलते हुए फाइनल में जगह बना ली है। बबिता फोगाट फाइनल में कनाडा की डायना वीकेर से भीड़ेगी।
...