शूटिंग में तेजस्विनी ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 01:17 AM IST


शूटिंग में तेजस्विनी ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

भारत को आज मुक्केबाजी से मेडल की उम्मीदें हैं।
Apr 13, 2018, 9:44 am ISTSportsAazad Staff
CWG
  CWG

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में तेस्वीनी सावंत ने गोल्ड जीता है वहीं अंजुम मुदगिल ने सिलवर मेडल जीता है। इन दोनों ने ये मेडल महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में जीता है।

तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता. स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

बहरहाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत का प्रदर्शन शानदार हो रहा है। निशानेबाजी और वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों अन्य खेल के मुकाबले अधिक मेडल जीते है। भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. भारत ने 8 दिन में 14 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पदक तालिका में 63 गोल्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, जबकि 28 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे नबंर पर है।

मुक्केबाजी मैन्स प्रतियोगिता में भारत के  अमित पंघाल ने फाइनल में जगह बना ली है। अमित पंघात ने युगांडा के जूमा को
46-49 किलोग्राम कैटेगरी में हरा कर पआइनल मे जहग बनाई है।

...

Featured Videos!