Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:37 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है।10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय को गोल्ड मिला है। जीतू का स्कोर 235.1 था। शूटिंग में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है, जबकि सभी खेलों को मिलाकर यह देश के लिए आठवां गोल्ड मेडल है।अबतक भारत ने 8 गोल्ड मेडल जीते है।
आज सुबह प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया। प्रदीप ने पुरुषों की 105 किलोग्राम भारवर्ग भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने स्नैच में 152 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 200 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। प्रदीप ने कुल 352 का स्कोर किया। वहींसमोआ के सोनेले माओ ने स्वरण पदक हासिल किया, इन्होने 360 का कुल स्कोर बनाया।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष रजत पदक जीती है तो वही अपूर्वी चंदेला को कांस्य पदक मिला। इस मुकाबले में सिंगापुर की र्माटना लिंडसे वेलोसो ने 247-2 के रिकार्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। मेहुली घोष केवल चार अंक से गोल्ड लेने से चुक गई।
...