CWG 2018 : भारत-पाकिस्‍तान हॉकी मुकाबले में मैच हुआ ड्रॉ

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:30 AM IST


CWG 2018 : भारत-पाकिस्‍तान हॉकी मुकाबले में मैच हुआ ड्रॉ

21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारतीय हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है।
Apr 7, 2018, 1:10 pm ISTSportsAazad Staff
Hockey
  Hockey

गोल्‍ड कोस्‍ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है। मैच का दुसरा चरण आज लंच के बाद शुरु होगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला वाकई देखने में दिलचस्प होने वाला है।

भारत ने मैच में बेहद अच्‍छी शुरुआत की थी। फर्स्‍ट क्‍वॉर्टर में दिलप्रीत सिंह ने पहला गोल दागा, ठीक सात मिनट बाद हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्‍तान टीम पूरे मैच में वापसी की कोशिश करती रही और वे कामयाब भी हुए, जब तीसरे क्‍वॉर्टर में पहला गोल दागा। लेकिन आखिरी 20 सेकेंड में लगातार दो पेनल्टी शूटआउट के कारण पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

भारतीय हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है, जिसमें पाकिस्‍तान के अलावा मलेशिया, वेल्‍स और इंग्‍लैंड की टीमें शामिल हैं।पाकिस्‍तान अभी तक दो मैच खेल चुका और दोनों ही मैच ड्रा रहे। भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज तक 171 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को 59 और पाकिस्‍तान को 82 मैचों में जीत मिली है। वहीं अगर पिछले दो सालों की बात करे तो भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2016 से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच कुल सात  मुकाबले खेले गए जिसमें जीत हर बार भारत की झोली में आई।

...

Featured Videos!