Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 07:49 AM IST
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के अंतीम दिन (रविवार) भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा भारत ने खेल के आखरी दिन एक गोल्ड चार सिल्वर, और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रही सायना नहवाल ने खेल के आखरी दिन बैडमिंटन में भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं वहीं पी.वी. सिंधु ने सिल्वर मेडल हासिल किया। बता दें कि सायना कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।
इस कॉमनवेल्थ गेम्म में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 198 मेडल जीते और पदक तालिका में शिर्ष स्थान पर जगह बनाई। आस्ट्रेलिया ने 80 गोल्ड मेडल जीते तो वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड रहा इसने कुल 136 मेडल जीते।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2010 में देखने को मिला था जब दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्म में भारत ने कुल 101 मेडल जीते थे। बहरहाल 20वें कॉमनवेल्थ गेम्म जो कि चार साल पहले ग्लास्गो में खएला गया था उसमें भारत ने 64 मेडल जीते थे।
...