Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:39 PM IST
पुर्तगाल के फुटबॉलर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुश्किले एक बार पिर से बढ़ती नजर आ रही है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक अमेरिकी महिला ने रेप का आरोप लगाया है। अमेरिकी महिला का कहना है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2009 में उनका रेप किया था। हालांकि, महिला के इन आरोपों को दरकिनार करते हुए रोनाल्डो के वकील ने इसे बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वह इस मामले में कोर्ट जाएंगे।
बता दें कि अमेरिकी महिला के इस बयान को एक जर्मन मैगजीन ( Der Spiegel) ने छापा था। जिसके बाद रोनाल्डो के वकील का कहना है कि वह इस मैग्जीन पर इस तरह के झूठे आरोप छापने की वजह से अब मुकदमा करेंगे।
इस मैग्जीन में बताया गया है कि फुटबॉलर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2009 में लॉस वेगास में एक होटल के कमरे में इस महिला का रेप किया था। मैग्जीन में आगे बताया गया है कि इसके बाद महिला और रोनाल्डो ने कोर्ट के बाहर ही मुद्दे को सुलझा लिया था। इसके लिए रोनाल्डो ने उन्हें भारी भरकम रकम दी थी और वादा लिया था कि वह महिला रोनाल्डो से कभी बात न करे।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब रोनाल्डो इस तरह के विवादों में घिरे हैं। इससे पहले एक मॉडल ने रोनाल्डो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रोनाल्डो ने शारीरिक संबंध बनाने के उनका इस्तेमाल किया था। मॉडल और टीवी स्टार नताशा रोड्रिग्ज ने रोनाल्डो पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रोनाल्डो ने उनका इस्तेमाल किया। यही नहीं, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना को भी धोखा दिया है।
...