Tuesday, Sep 10, 2024 | Last Update : 10:55 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज ६९वां जन्म दिन है। इस मौके पर उन्हें खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीट कर लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत को लेकर आपका विजन सभी के लिए प्रेरणा है। आपका स्वास्थ्य हमेशा बना रहे।
कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। हमारे राष्ट्र को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं।"
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "संसद और माँ को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।"
बता दें कि पीएम मोदी अपने जन्म दिन के अवसर पर आज गुजरात में ही है।इस दौरान वह नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध जाएंगे और 'नमामि नर्मदे उत्सव' की शुरुआत करेंगे। पीएम केवडिया में बांध स्थल पर जाने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
...