कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : सतीश कुमार ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:36 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : सतीश कुमार ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

84 साल में वेटलिफ्टिंग में 41 गोल्ड जीत चुका है भारत
Apr 7, 2018, 10:07 am ISTSportsAazad Staff
Commonwealth Game
  Commonwealth Game

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में वेटलिफ्टिंग 77 किलोग्राम वर्ग में भारत के सतीश कुमार सिवालिंगम ने गोल्ड जीत लिया है। इसी के साथ वेटलिफ्टिंग में भारत ने अब तक तीन गोल्ड जीत लिए है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सतीश कुमार सिवालिंगम को ट्विटर पर बधाई दी है। रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर कहा कि वेटिलफ्टरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लगातार तीसरे दिन भी देश को गर्विक किया है। राष्ट्रपति कोविंदने आगे कहा कि सतीश कुमार सिवलिंगम देश के लिए 77 किलोग्राम वर्ग स्वर्ण पदक जीतने की हार्दिक बधाई। बता दे कि 25 साल के सतीश ने स्नैच के पहली कोशिश में 136, दूसरी में 140 और तीसरी में 144 किग्रा का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में 169 और दूसरी में 173 किग्रा का वजन उठाया। इसके साथ ही उनका गोल्ड पक्का हो गया।

गौरतलब है कि पहले दिन भारत को सबसे पहला पदक भी वेटलिफ्टिंग में ही मिला था. गुरुराजा ने सबसे पहले भारत को रजत पदक दिला कर इन कॉमनवेल्थ खेलों में खाता खुलवाया था। अब तक भारत ने  तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत ने ये पांचों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते है।

...

Featured Videos!