Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:59 AM IST
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन बरकरार है। एक बार फिर से देश का परचम लहराते हुए मुक्केबाज मैरी कॉम, पहलवान सुमित मलिक, मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने भारत को सवर्ण पदक दिला दिया है। मेरीकॉम ने नॉर्थन आयरलैंड की क्रिस्टीना ओकोहारा को 48 किलोग्राम की कैटगरी के फाइनल में हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है।
वहीं पहलवान सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 125 किलो प्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पर कब्जा किया। सुमित मलिक की भीड़त नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक से होना था लेकिन चोट के कारण वो रिंग में उतर ना सके जिसके कारण सवर्ण पदक के हकदार सुमित मलिक को गोल्ड मेडल दिया गया।
मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उत्तरे आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से मात देते हुए सोने का तमगा हासिल किया। गौरव का यह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है।
इसके साथ ही मेंस 50 मीटर राइफल में संजीव राजपूत ने भी भारत का नाम ऊंचा करते हुए सवर्ण पदक जीत लिया है।
...